शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज रात से मानसून पकड़ेगा रफ्तार

हिमाचल प्रदेश में आज रात से मानसून पकड़ेगा रफ्तार,कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना,नदी नालों का बढ़ेगा जलस्तर,विसिबिल्टी रहेगी कम

पुष्पेंद्र चौधरी : प्रदेश में मॉनसून के दस्तक के साथ ही इसकी रफ्तार धीमी पड़ गयी थी,लेकिन आज मध्य रात्रि से एक बार फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है और यह पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा।अगले तीन दिन तक मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की संभावना जताई है।प्रदेश में 5जुलाई से पश्चिमी विक्षोभ भी प्रवेश कर रहा है जिसके कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बारिश हो सकती है।इस दौरान विज़िबिलिटी भी कम रहेगी साथ ही नदी नाले भी उफान पर रहेंगे।मौसम विज्ञान केंद्र के इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है।मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 4 जुलाई व 5 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा प्रदेश में आज रात से पूरे प्रदेश भर में मानसून सक्रिय हो जाएगा।पूरे प्रदेश में इस दौरान बारिश होगी साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।चंबा,कांगड़ा,हमीरपुर, ऊना,बिलासपुर, सोलन,सिरमौर व मंडी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।इस दौरान धुंध के कारण विज़िबिलिटी भी कम रहेगी।बारिश के कारण नदी नाले उफान र रह सकते है साथ ही भूस्खलन का खतरा भी बना रहेगा।।इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के 5जुलाई से प्रवेश के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति,चंबा व किनोर के ऊंचे स्थानों पर भी बारिश हो सकती है।वहीं सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस दौरान धुंध के कारण विज़िबिलिटी कम होने कारण वाहन ध्यान से चलाएं।गत 24 घण्टों के दौरान मंडी सुंदरनगर में 110मिलीमीटर वहीं शिमला में 84 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।अगले कुछ दिनों में कांगड़ा और मंडी के कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!