खरयालता पंचायत में एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 60लोगों ने अपना चैकअप करवाया
खरयालता पंचायत में एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 60लोगों ने अपना चैकअप करवाया
राकेश राणा बंगाणा ऊना –-उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत के प्रांगण में स्थानीय पंचायत प्रधान राकेश धीमान की अध्यक्षता में शनिवार को एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें खरयालता पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों ने अपनी आंखों की निःशुल्क जांच करवाई तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
इस मौके पर रोटरी क्लब धुसाडा हस्पताल से आए हुए डॉ अनिल कुमार,राहुलतथा उनकी टीम सदस्यों ने लगभग 60 लोगों की आंखों की जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।इस शिविर में आठ लोगों को लैंस डालने तथा दो अन्य को हस्पताल में चैक अप के लिए बुलाया गया। बहीं पर अलग-अलग दिनांक पर इन लोगों को लैंस डालने तथा अन्य उपचार सहित दवाइयां वितरित की जाएगी।
इस मौके पर सेवानिवृत्त कैप्टन मदन लाल, सेवानिवृत्त मेजर रधुवीर सिह, स्थानीय पंचायत के उप प्रधान अशोक शर्मा, रधुवीर सिह संगम सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।