अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में कारोबार के लिए बाहरी राज्यों से व्यापारियों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ
पहले दिन कम दिखी भीड़, दिन भर स्टॉल में सामान लगाने में व्यस्त दिखे व्यापारी
भूषण गुरुंग : अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में कारोबार के लिए बाहरी राज्यों से व्यापारियों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया है। रविवार को स्टॉल खरीदने के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानदारी सजानी आरंभ कर दी है। इसके साथ ही मिंजर मेला में व्यापारिक गतिविधियां आरंभ हो गई हैं, जोकि आगामी दस अगस्त तक जारी रहेंगीं। इस मर्तबा मिंजर मेले का आयोजन 28 जुलाई से चार अगस्त तक किया जा रहा है। मिंजर मेले में कारोबार के लिए देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी चंबा पहुंचे हैं। मिंजर मेले में कई नामी कंपनियों ने भी अपने स्टाल लगाए हैं।
रविवार को दिन भर कारोबारी स्टालों पर सामान सजाने में व्यस्त दिखे। रविवार को मेले के पहले दिन चौगान में लोगों की नाममात्र की भीड़ ही उमड़ी, लेकिन कारोबारियों को उम्मीद है जैसे-जैसे मेला परवान चढ़ेगा तो कारोबार गति पकड़ेगा। मिंजर मेले के दौरान चौगान नंबर-एक, दो और चार में व्यापारिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जबकि तीन नंबर चौगान में झूले आदि लगाए गए हैं। उधर, मिंजर मेेले के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर भी पुलिस ने शहर में कड़ा पहरा बिठा दिया है। शहर के हरेक एंट्री प्वाइंट पर अस्थायी नाके लगाकर गहन जांच पड़ताल के बाद वाहन को गुजरने की इजाजत दी जा रही है। चौगान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए एंटी गुंडा स्क्वायड अलग से तैनात किया गया है। बहरहाल, रविवार को मिंजर मेले के आरंभ होने के साथ ही चौगान में लोगों की चहलपहल बढऩे से शहर में रौनक छा गई है।