निचला तराला में युवाओं द्वारा रोपी हरियाली
निचला तराला में युवाओं द्वारा रोपी हरियाली
विनय गोस्वामी : जिला कुल्लू विकास खंड आनी की दुर्गम ग्राम पंचायत बुच्छैर के निचला तराला के युवा पिछले
10 सालों से देवदार के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दे रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को युवाओं द्वारा 200 देवदार के पौधे लगाए।
बताते चलें कि ये युवा सालाना देवदार के 200-500 पौधे रोपकर उनका संरक्षण करते हैं और इनकी इस पहल से ये क्षेत्र के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बने हैं।
क्षेत्र के युवा मदन मांजपंगरू ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने एवं वन सम्पदा संरक्षण की अपील की है।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में मदन, नरोतम सागर , दिनेश रिंकू, संजय , चुन्नी, प्रमोद, जोधी राम ने भाग लिया ।