विधायक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
विधायक ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढ़ियों का अधिकार – विवेक शर्मा
राकेश राणा बंगाणा ऊना — कुटलैहड़ के नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा (विक्कू)ने सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा में पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
विधायक ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके शहर को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा शहर व जिला हरा भरा रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए।
सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम आसरा , एसडीएम सोनू गोयल, थाना प्रभारी अनिल कुमार, कृषि विशेषज्ञ सतपाल धीमान,आईटीआई बंगाणा के प्रधानाचार्य पुनीत कुमार, उद्यान विकास अधिकारी वीरेंद्र भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।