नपं जवाली ने साफ-सफाई के टेक्स थोपे, सफाई का नामोनिशान नहीं – रोहित परमार।
नपं जवाली ने साफ-सफाई के टेक्स थोपे, सफाई का नामोनिशान नहीं – रोहित परमार।
–निकासी नालियां साफ न करवाई तो टेक्स देना कर देंगे बन्द—
जवाली : नगर पंचायत जवाली द्वारा सफाई की एवज में दुकानों व घरों में टेक्स लगा दिए हैं तथा हर माह टेक्स की उगाही भी की जा रही है परन्तु साफ-सफाई की तरफ नगर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है। यह आरोप भाजपा मंडल जवाली के पूर्व महासचिव रोहित परमार ने नगर पंचायत जवाली पर लगाए हैं। रोहित परमार ने कहा कि नगर पंचायत जवाली के अधीन आने वाले वार्डों की निकासी नालियां ब्लॉक पड़ी हुई हैं जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। पानी की निकासी न हो पाने से गंदे पानी के कारण संडास फैल रही है जिससे संक्रमित बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। रोहित परमार ने कहा कि वार्ड नं-चार में लब बाजार की निकासी नालियां बन्द हो चुकी हैं जिनको बार-बार अवगत करवाने के बाद भी नगर पंचायत जवाली साफ नहीं करवा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर साफ-सफाई ही नहीं करनी है तो फिर टेक्स देने का फायदा क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर निकासी नालियों की सफाई नहीं करवाई गई तो समस्त दुकानदार व लोग टेक्स देना ही बन्द कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर नालियां साफ न हुई तो नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।