राष्ट्रीय स्तरीय ओपन ताई कमांडो प्रत्तियोगिता में जिला सोलन के 5 प्रतिभागी खिलाड़ी दिखायेगे अपना दमखम
राष्ट्रीय स्तरीय ओपन ताई कमांडो प्रत्तियोगिता में जिला सोलन के 5 प्रतिभागी खिलाड़ी दिखायेगे अपना दमखम
हैदराबाद में 12 जुलाई से होगा राष्ट्रीय स्तरीय ओपन अंडर 19 ताई कंमाडो प्रत्तियोगिता का शुभारंभ
कुनिहार, ब्यूरो ): हैदराबाद में 12 जुलाई से होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 19 वर्ग की ओपन ताई कमांडो प्रत्तियोगिता में जिला सोलन के 5 ताई कमांडो प्रतिभागी भी अपना दमखम दिखाएंगे। यह पहला ऐसा अवसर है कि जिला सोलन बेटनर्स इंडियन स्पोर्ट्स विंग एवं डॉन बास्को अकैडमी के सयुक्त प्रयासों से ग्रामीण स्तर के ताई कमांडो खिलाड़ियो को इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुवा है।
अध्यक्ष बेटनर्स स्पोर्ट्स विंग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन कैप्टन राकेश कुमार ने कहा कि युवाओं में राष्ट्र भगती व खेल से शक्ति की भावना को उतपन्न करना हमारा उद्देश्य है। व ताई कमांडो जैसे साहस भरे खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए बड़े मंच की आवश्यकत रहती है। व खिलाड़ी को भी अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में भी कई बच्चे निजी संस्थाओं में ताई कमांडो जैसे सेल्फ डिफेंस आदि साहस भरे खेलो की बारीकियों को सिख रहे है। जिसके चलते हैदराबाद में 12 जुलाई से होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 19 वर्ग की ओपन ताई कमांडो प्रतियोगिताओं हेतु बेटनर्स स्पोर्ट्स विंग हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के द्वारा 5 बच्चो का पंजीकरण करवाया है। जिसमें राजकीय कन्या विद्यालय कुनिहार की खिलाड़ी छात्रा प्रवीण, बी. एल. स्कूल कुनिहार का छात्र कार्तिक, गुरुकल विद्यालय कुनिहार का छात्र शोभित, एस. वी. एन. स्कूल कुनिहार का छात्र विक्रम व प्रिंस शामिल है। जो राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 19 वर्ग की ओपन ताई कमांडो प्रत्तियोगिता में जिला सोलन हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करेगे।
इन प्रतिभागी खिलाड़ियो के साथ कोच समुवेल संगमा साथ रहेंगे। बच्चो की कड़ी मेहनत देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जिला सोलन ही नही अपितु प्रदेश का नाम भी रोशन करेगे। इससे पूर्व भी जिला सोलन बेटनर्स स्पोर्ट्स विंग द्वारा स्टार कबड्डी लीग प्रो प्रत्तियोगिता हेतु जिला सोलन के खिलाड़ियो को मंच प्रदान कर चुकी है। राकेश कुमार ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में जिला सोलन के कुनिहार क्षेत्र में राज्य स्तरीय ओपन मैराथन प्रत्तियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है। राकेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। केवल मात्र उन्हें मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुवे कहा कि ऐसे प्रतिभागी खिलाडीयो को राष्ट्रीय स्तरीय ओपन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु निजी पंजीकृत संस्रथाओ के साथ मिलकर उनका सहयोग करे।