ऊना

पिपलू मेले के सफल आयोजन पर विधायक ने नवाजा बंगाणा प्रशासन

पिपलू मेले के सफल आयोजन पर विधायक ने नवाजा बंगाणा प्रशासन
राकेश राणा बंगाणा ऊना — कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा दूरगामी सोच को लेकर कार्य कर रहे हैं।  जब से कुटलैहड़ में  जिला स्तरीय पिपलू मेले का आयोजन हो रहा है, तब से लेकर आज दिन तक मेले में रही खामियों, मेले के सफल आयोजन या अन्य गतिविधियों पर न तो कोई बैठक हुई और न ही बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। ये कुटलैहड़ के नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा की दूरगामी सोच का ही परिणाम रहा कि मेले के उपरांत बुधवार को रिव्यू बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में जहां मेले में रही खामियों पर चर्चा हुई, वहीं भविष्य में उन खामियों को दूर करने पर भी विचार किया गया। इसी बैठक के दौरान मेले में सराहनीय सेवाएं देने वाले बंगाणा प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं  को  विवेक शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं बैठक के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए लजीज़ व्यंजनों की भी तारीफ की और उनका आभार जताया। हाल ही में सम्पन्न हुए तीन दिवसीय जिला स्तरीय पिपलू मेले को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रशासन अधिकारियों सहित कुटलैहड़ के विधायक  विवेक शर्मा ने स्वंय ली थी। “मेले हमारी संस्कृति और भाई चारे का प्रतीक होते हैं” इस वाक्य के अर्थ और भाव को  कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने बखूबी निभाया है। उन्होंने विपक्ष को भी इस बात का एहसास न होने दिया कि सत्ता में आप नहीं हैं। वहीं बैठक में एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने भी मेले के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना की। इस बैठक में तहसीलदार बंगाणा अमित शर्मा,खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री

इस बैठक में तहसीलदार बंगाणा अमित शर्मा,खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री , थाना प्रभारी बंगाणा अनिल उपाध्याय, सहित मिडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केसी शर्मा समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!