घूमारवीं में खुला लाडली फाउंडेशन का कार्यालय।
घूमारवीं में खुला लाडली फाउंडेशन का कार्यालय।
महिला सशक्तिकरण के लिए एकजुट हो जाए महिलाएं : मोनिका शर्मा।
विनोद चड्ढा : महिला सशक्तिकरण के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही लाडली फाउंडेशन ने घूमारवीं में रेनबो हॉस्पिटल के परिसर में लाडली फाउंडेशन का कार्यालय खोला । लाडली फाउंडेशन के कार्यालय का शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा एवं जिला महासचिव सुमन चढ़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। मोनिका शर्मा ने बताया कि महिला उत्पीड़न को रोकने हेतु लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू की नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लॉक स्तर पर लाडली फाउंडेशन के कार्यालय खोले जाएंगे।
महिला सशक्तिकरण महिलाओं को वह मजबूती प्रदान करता है, जो उन्हें उनके हक के लिए लड़ने में मदद करता है। हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए, उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। वर्तमान सदी नारी जीवन में सुखद सम्भावनाओं की सदी है। महिलाएँ अब हर क्षेत्र में आगे आने लगी हैं। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन झंडुता के ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी दीक्षा ठाकुर एवं सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर श्यामलाल पंवर , रेनबो हॉस्पिटल के प्रबंधक एवं हिमाचल प्रदेश बगटूर एसोसिएशन (मार्शल आर्ट) के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतिश शर्मा एवं घूमारवीं के समाज सेवक इत्यादि मौजूद रहे ।