अंगदान जन जागरूकता को लेकर संजौली स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली
अंगदान जन जागरूकता को लेकर संजौली स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली
पुष्पेंद्र चौधरी : शिमला के उपनगर संजौली में मंगलवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली की ओर से अंगदान जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें स्कूल की एनएसएस इकाई के छात्रों ने संजौली चौक तक रैली निकाली । स्कूल प्रधानाचार्य लोकेश पारीक ने हरी झंडी दिखाते हुए रैली को रवाना किया छात्रों ने अंगदान संबंधी नारे लगाते हुए स्थानीय लोगों को अंगदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान अंगदान की जानकारी के संबंधी पैंपलेट बांटे गए।
सोटो ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर ने बताया कि देश में “अंगदान जन जागरूकता अभियान” 1 जुलाई (अंगदान माह), 2024 से प्रारम्भ हो चुका है। इसके तहत अंगदान का शपथ पत्र भरने के लिए अभी
विज़िट करें – www.notto.abdm.gov.in
या विजिट करें www.sottohimachal.in
एक व्यक्ति जिसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो वह स्वैच्छिक रूप से अपने करीबी रिश्तेदारों को देश के कानून और नियमों के दायरे में रहकर अंगदान कर सकता है। अंगदान से संबंधित सही जानकारी वह ब्रह्म होने की वजह से अधिकतर लोग अंगदान करने से पीछे हट जाते हैं प्रोग्राम इसीलिए अगर लोगों में पहले से अंगदान को लेकर पर्याप्त जानकारी होगी तभी ऐसे मौके जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।
कार्यक्रम में एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर पूनम शौनिक ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर सोटो के ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार आईईसी कंसलटेंट रामेश्वरी व प्रोग्राम असिस्टेंट भारती कश्यप सहित स्कूल के अन्य शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।