रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक हुई संपन्न
रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक हुई संपन्न
रमेश राणा : परवाणू ई.एस.आई हॉस्पिटल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष व सहायक आयुक्त( प्रोटोकॉल) परवाणू महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ ।
जिसमें डॉ कपिल द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर आय और व्यय का ब्यौरा रखा व 2024 -25 के लिए 65 लाख का बजट रखा गया। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा एजेंडे के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें कैंटीन अग्रीमेंट को रिन्यू करना, हॉस्पिटल में नए साईन बोर्ड लगाने, सी. सी.टी.वी. कैमरे लगाने, वार्ड व कमरों के लिए ए.सी व पंखे व वाटर कूलर खरीदना, ऑफिस केबिन बनाने, स्टील ट्रोली व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा कई अन्य अहम मुद्दों पर सुझाव दिए गए ताकि हॉस्पिटल में आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हॉस्पिटल में सफ़ाई व्यवस्था व रोगियों की दी जा रही सुविधाओं बारे हॉस्पिटल प्रबंधन की तारीफ की।
महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की आज रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई व सदस्यों द्वारा जो भी सुझाव दिए गए हैं उनको सरकार को भेजा जायेगा।
इस मौके पर ई.एस.आई. हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ ज्योति कपिल, नेत्र विशेषज्ञ इडॉ विनोद कपिल व धर्मपुर खंड से अधिकारी, जिला परिषद मेंबर धर्मपुर दर्पना ठाकुर, टकसाल बी. डी.सी मेंबर बलदेव, नगर परिषद अध्यक्षा मोनिशा शर्मा, हीमुडा व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।