दिल्ली से चर्चा के बाद नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पर होगा फैसला : CM
दिल्ली से चर्चा के बाद नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पर होगा फैसला, केंद्रीय बजट में हिमाचल के साथ हुआ अन्याय : CM
पुष्पेंद्र चौधरी : नीति आयोग की बैठक में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिल्ली से चर्चा के बाद इस बारे में फैसला लेंगे. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के राज्य सचिवालय कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और भाजपा पर निशाना साधा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि नीति आयोग की बैठक को लेकर वह दिल्ली से चर्चा के बाद फैसला लेंगे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हर मामले में राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल के साथ अन्याय हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड और सिक्किम को आपदा में के लिए सहायता दी गई. वहीं हिमाचल के संदर्भ में मल्टीलेटरल जोड़ दिया गया. इधर और उन्होंने भाजपा नेताओं से दिल्ली चलकर इसे ठीक कराने की भी बात कही. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं पर दिल्ली जाकर केंद्र से हिमाचल को मिलने वाली मदद रोकने और हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक बयान बाजी करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि अभी तक केवल NDRF और SDRF के तहत ही प्रदेश को मदद मिली है और भाजपा के नेता केंद्र से मदद के नाम पर केवल राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं.