रामपुर कॉलेज में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ
रामपुर कॉलेज में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आरंभ
441 कैडेट ले रहे प्रशिक्षण
विनय गोस्वामी : रामपुर कॉलेज में हर वर्ष की भांति वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 8 एचपी एनसीसी बटालियन के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल और कॉलेज भाग ले रहे हैं। 10 दिनो तक चलने वाले इस शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, हथियार , मैप रीडिंग से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त कैडेट को आपदा प्रबंधन , और अग्निशमन , से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इस कैंप में बटालियन के नियमित स्टाफ के साथ साथ विभिन्न स्कूल और कॉलेज से आए हुए एनसीसी अधिकारी भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दें रहे हैं।
इस कैंप में आनी कॉलेज से एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अशोक भारद्वाज, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अन्नी से एनसीसी अधिकारी रंजीत सिंह ,राजकीय पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तकलेच से एनसीसी अधिकारी तिलक शर्मा हर रोज कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कर रहे हैं।