कांगड़ा

जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वचनबद्ध रहूंगा : राजीव भारद्वाज

मुझे कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र की जनता में अपना वोटरूपी आशीर्वाद देकर सांसद बनाया है तो मैं भी जनता का सेवक बनकर कार्य करूंगा। यह बात कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने जवाली में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही। डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि यह जीत मेरी या भाजपा की नहीं अपितु कार्यकर्ताओं व मतदाताओं की जीत है। जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वचनबद्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि हर वोटर के घर जाकर धन्यवाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता या व्यक्ति मुझसे जब मर्जी मिल सकता है। हर किसी के लिए मेरे घर के दरवाजे 24घण्टे खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की बहाली करवाना, पौंग झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करवाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग को ब्रॉडगेज करवाने के लिए भी योजना बनाई जाएगी।

इससे पहले जवाली पहुंचने पर भाजपा मंडल जवाली के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता संजय गुलेरिया के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। संजय गुलेरिया ने हार पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश राणा, मंडलाध्यक्ष धीरज अत्री, महामन्त्री डॉ राजिंदर सिंह, सचिव सुलक्षण शर्मा क़ौल, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गुलेरिया, एडवोकेट तिलक रपोतरा, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!