ऊना

तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रायपुर मैदान में आगाज : शिवेन्द्र पाल टिक्का

तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रायपुर मैदान में आगाज:- शिवेन्द्र पाल टिक्का
राकेश राणा बंगाणा ऊना — ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आती( कुटलैहड़ बिरासत के मालिक)रायपुर मैदान में मंगलवार को कुटलैहड़ बिरासत के स्वर्गीय राजा महिंदर पाल मेमोरियल क्रिकेट  टूर्नामेंट का आगाज बड़ी ही धूमधाम से हुआ, जिस में बतौर मुख्यातिथि ऊना नगर के संस्थापक के वंशज बाबा अमरजोत सिंह बेदी ने क्रिकेट कप खेलने आई टीमों के साथ परिचय कर व टॉस करा कर टूर्नामेंट की शुरुआत की, इस मौके पर उंन्होने इस टूर्नामेंट में भाग लेने आई सभी टीमो का स्वागत किया व अपने संबोधन में कहा कि इस परिवार के साथ मेरे बहुत पुराना सम्बन्ध है और लगातार ये समाज कल्याण के लिए कार्य करते आ रहे है।  वहीं राजा  शविन्दर पाल टिक्का की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर एक नई मिसाल दी है। वहीं युवाओ को खेलने के लिए प्रोत्साहित करने में इनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होने कहा कि आने वाले समय मे इस प्रकार के ओर आयोजन होने चाहिए।
वहीं इस टूर्नामेंट के आयोजक राजा शविन्दर पाल टीका ने जानकारी देते हुए बताया कि ये टूर्नामेंट मै अपने दादा जी की याद में करवा  जा रहा है।4 जुलाई को उनका जन्मदिन है और हमने इस टूर्नामेंट को 2,3 व 4 जुलाई को करवाने का फैसला लिया था, ओर आज से इस टूर्नामेंट का आगाज किया गया है, उन्होने ये भी जानकारी देते हुए कहा हर साल 2 से 4 जुलाई को इसी प्रकार का आयोजन किया जाएगा,ताकि युवाओ को आगे बढ़ने का मौका मिले। उन्होने टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे पास इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए लगभग 52 टीमो ने आवेदन किया था जिस में से 32 टीमो का चयन किया गया था

फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मुख्यातिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगे, वहीं उन्होने बताया कि 8 ओवर का हर एक मैच निर्धारित किया गया है। जितने वाली टीम को 31हजार व रनरअप टीम को 21 हजार का इनाम आयोजित कमेटी द्वारा किया जाएगा। उन्होने कहा कि हर मैच में मेन ऑफ द मैच पेलयर भी निकाला जायेगा,ओर उन्हें आयोजक कमेटी की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा, उन्होने कहा कि मेन ऑफ द सीरीज वाले खिलाड़ी को विशेष पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उन्होने आज हुए मैचों की जानकारी देते हुए बताया कि पहला मैच एम सी पार्क ऊना व प्रोइयां इलेवन के बीच हुआ। जिस में प्रोइया इलेवन ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करवाई, वही दूसरा दोबड़ व खुरवाईं के बीच हुए जिस में खुरवाईं ने बाजी मारी, तीसरा मैच कोलका ओर ड़ोहक के बीच हुआ। जिस में ड़ोहक ने जीत दर्ज करवाई, वही चौथा मैच खुरवाईं ओर प्रोइया के बीच हुए जिस में खुरवाई  बाजी मारी,उन्होने बताया कि रोज सुबह 7 बजे इन मैचों की शुरुआत की जाएगी, आज बारिश के कारण  मैच थोड़ा देरी से शुरू हुए, कल अगर मौसम साफ रहा तो समय पर इस टूर्नामेंट को शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पंचायत समिति बंगाणा के सदस्य जोगिंद्र देव आर्य,बाल कृष्ण डोगरा,पूर्ण चंद ठाकुर, राजेश कुमार,साहिल सिंह राणा,गजेन्द्र सिंह राणा,मनीष कुमार,विजय कुमार, अभय पराशर, संजीव कुमार बीओ राम गढ़ धार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!