हिमाचल

वायरल फोटो वाले निकले बीएसएफ के जवान प्राइवेट गाड़ी कर घर जा रहे थे तीनों जवान

वायरल फोटो वाले निकले बीएसएफ के जवान प्राइवेट गाड़ी कर घर जा रहे थे तीनों जवान
राकेश कुमार : हिमाचल की इंदौरा सरहद के साथ लगते पंजाब के नंगलभूर में बी.एस.एफ. की वर्दी में नजर आए 3 अज्ञात कथित संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें कल तक संदिग्ध माना जा रहा था, वह असल में बी.एस. एफ के जवान निकले।
इस संबंध में सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि उक्त व्यक्तियों की पहचान बीएसएफ की 127 बटालियन के जवानों के रूप में हुई हैं। कश्मीर फ्रंटियर ग्रुप में एक संदेश प्राप्त हुआ है, जिससे पता चला है कि जो 3 व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जम्मू-पठानकोट-जालंधर) पर स्थित नंगलभूर में रुके थे और जिन्हें संदिग्ध माना जा रहा है, उनमें से एक दारमिकी जेम्स और दूसरा अमीनुल इस्लाम है, जो 15 दिनों की छुट्टी पर है जबकि तीसरा व्यक्ति अचल शर्मा हैं, जो 27 दिन की अर्जित छुट्टी पर हैं। तीनों एक सिविल वाहन किराय पर लेकर जा रहे थे।
गौरतलब है कि बीते दिनों नंगलभूर इलाके में 3 संदिग्धों को देखा गया था। यह तीनों संदिग्ध सेना की वर्दी में थे। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी यह 29-30 जून को ली गई बताई जा रही हैं। तस्वीरों में सेना की वर्दी पहने तीन संदिग्ध एक दुकान पर जूस पीते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!