ऊना

स्वरोजगार को अपनाकर स्मृद्ध बनें युवा : विनय शर्मा

स्वरोजगार को अपनाकर स्मृद्ध बनें युवा : विनय शर्मा
बंगाणा में एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
राकेश राणा बंगाणा ऊना — स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जिला स्तरीय विचार  वर्ग का आयोजन मंगलवार को आशीर्वाद होटल बंगाणा में किया गया। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के पंजाब संगठक  विनय कुमार और प्रांत क्षेत्र से कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी सम्मिलित हुए।  प्रशिक्षण वर्ग के समापन के मौके पर स्वदेशी जागरण के   हिमाचल प्रदेश के पूर्णकालिक जसवंत मुख्य रूप से शामिल हुए। स्वदेशी जागरण मंच के संगठन मंत्री विनय शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  युवाओं में स्वालंबन का भाव जागृत करना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच भारत के स्थानीय उत्पादों और  कंपनियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। जिससे भारत का व्यापार मजबूत हो । हमें भारत को स्वाबलंबी बनाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करना है। जसवंत सिंह ने कहा  स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना 1991में संघ के सहयोगी पांच राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर नागपुर में कुशल संगठक स्व दत्तोपंत ठेंगड़ी ने की थी।

अपने नाम के अनुरूप स्वदेशी जागरण मंच विगत तीन दशकों में  आम जनता को स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने  अभियान में बेहद सफल रहा है।  स्वाबलंबी भारत अभियान में सहभागिता करने वाले सभी सहयोगी संगठनों के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी ने  स्वदेशी जागरण मंच की भूमिका को और महत्वपूर्ण बना दिया है। इस मौके पर हिमाचल  प्रान्त-सह संयोजक सुनील दत्त , विशाल  भारती शर्मा, चेतन सहोड़ , जिला संयोजक जोगिंद्र देव आर्य , जिला पूर्णकालिक अमन शर्मा , अरुण वेरी, मनोज शर्मा, अजय कुमार, विजय शर्मा, सुषमा यादव,  राजरानी, नीलम, जुगनी समेत अन्य  विशेष रूप.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!