बंगाणा उपमंडल में जी पी एस प्रणाली से होगी 21वीं पशु गणना
बंगाणा उपमंडल में जी पी एस प्रणाली से होगी 21वीं पशु गणना
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा के उप मंडलीय पशु चिकित्सालय में 21वीं पशु गणना हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा राजेश जंगा ने कहा 01 सितंबर से जिला ऊना में पशु गणना जीपीएस प्रणाली से आरंभ की जाएगी l इस कार्यशाला मे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा राजेश जंगा व पशु चिकित्सा अधिकारी लाठियाणी डा अभिनव राणा
स्त्रोत व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे ।डा राजेश जंगा ने बताया कि इस गणना में क्षेत्र के सभी पशुओं की गणना की जाएगी। पशु पालकों से इस गणना में पशुओं की नस्ल, आयु, लिंग आदि की जानकारी एकत्र की जाएगी। जिसको लेकर सुपरवाइजर तथा एन्यूमेरेटर, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज कार्यशाला के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी गई और कर्मचारियों की शंकाओं का निवारण किया गया ।
डा अभिनव राणा ने ऊना में पाई जाने वाली पशुओं की विभिन्न नस्लों व उनकी पहचान करने बारे जानकारी दी तथा मोबाइल एप के माध्यम से कैसे पशु गणना करेंगे इस बारे जानकारी दी।
डा राजेश जंगा ने कहा इस गणना का उद्देश्य क्षेत्र में पशुपालन की स्थिति का मूल्यांकन करना है।
गणना से पशुपालन में नस्ल सुधार के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।पशु गणना से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।पशु गणना के दौरान पशुपालकों से पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण के बारे में जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने कहा पशु गणना से न केवल विभाग को बल्कि पशुपालकों को लाभ होगा ,उनके लिए पशु पालन संबंधित योजना बनाते समय यह आंकड़े काम आयेंगे । उन्होंने क्षेत्र के पशुपालकों से पशु गणना में सहयोग करने की अपील की।पशु गणना में जिला ऊना उपमंडल पशु चिकित्सालय बंगाणा के अधीनस्थ कर्मचारी बलबीर सिंह, तिलक राज राणा, नरेश कुमार, अर्जुन सिंह