बटाला में 26 अगस्त को मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व
बटाला में 26 अगस्त को मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व
विनय गोस्वामी : कृष्ण भगवान के मंदिर बटाला में शुक्रवार को मंदिर कमेटी के प्रधान रामकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 26 अगस्त को होने वाले जन्माष्टमी के बारे में चर्चा की गई और शुक्रवार से ही मंदिर में सफाई का कार्य शुरू किया जाएगा। मंदिर के कारदार रामानंद शर्मा ने बताया कि इस बार अर्धरात्रि व्यापिनी भाद्र कृष्ण अष्टमी को चंद्र उदय के समय रोहिणी नक्षत्र से सहयोग होने पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी का महत्वपूर्ण योग 26 अगस्त को है। इस तरह का योग जन्माष्टमी में कई वर्षों के बाद आता है।कृष्ण जन्माष्टमी हिंदूओं का एक प्रमुख त्योहार है। जिसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन विष्णु के आठवें अवतार, भगवान कृष्ण पैदा हुए थे। भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन उनकी पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में आते हैं।
मंदिर में लगभग 11:00 बजे से ही भक्त दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं और शाम को 3:00 बजे मंदिर प्रांगण में नाटी का आयोजन किया जाएगा। सांयकाल में कृष्ण भगवान की आरती की जाएगी। उसके बाद रात्रि 12:00 बजे अष्टमी तिथि में कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर पूजन भी किया जाएगा। भक्तगण मंदिर में दिनभर तथा पूरी रात अखंड कीर्तन का आनंद लेंगे। इस बैठक में मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।