हिमाचल

सभी को आने वाली चुनोतियों से सावधान रहने की आवश्यकता: एसोशिएशन

सभी को आने वाली चुनोतियों से सावधान रहने की आवश्यकता: एसोशिएशन
कुनिहार में हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पैंशनर्स वेलफेयर एसोशिएशन उप इकाई कुनिहार की बैठक में अपनी मांगों को लेकर चर्चा

कुनिहार, (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद पैंशनर्स वेलफेयर एसोशिएशन उप इकाई कुनिहार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष रतन तनवर द्वारा की गईं। उन्होंने आये सभी सदस्यों का स्वागत करते हुवे बोर्ड की विभिन्न गतिविधियो से अवगत करवाया व सभी को आगामी चुनौतियों से सावधान रहने का भी आग्रह किया। रतन तनवर ने कहा कि जो बोर्ड के लिए मन्त्रिमण्डलीय उप समिति राजेश धर्माणी मन्त्री की अध्यक्षता में गठित की गई है उसकी सिफारिशो पर ही विद्युत बोर्ड का भविष्य निर्धारित होगा । यदि सिफारिशे बोर्ड व कर्मचारी विरोधी होंगी तो उससे विद्युत पैंशनर्स वर्ग भी अछूता नहीं रहेगा । इसलिए समय की यही मांग है कि सभी कर्मचारी व पैंशनर्स अपनी एकता को अभी से मजबुत बनाए रखे तथा भविष्य के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ले । तनवर ने प्रदेश सरकार व विद्युत बोर्ड प्रबन्धन वर्ग से मांग करते हुवे कहा कि जैसे हरियाणा सरकार ने पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के विभिन्न मुकदमों के अपीले स्वीकार करने के बाद सभी पैंशनर्स जिन्हे लगभग 11 वर्ष या उससे ज्यादा सेवानिवृति के हो चुके हैं। उनकी कम्युटेशन रिकवरी को स्थगित करने के आदेश जारी किए है । उसी आधार पर हिमाचल के पैंशनर्स की भी कम्युटेशन रिकवरी को 10 वर्ष 8 महिने पूरे होने पर स्थगित कर दिया जाए ।। उन्होंने कहा कि धरातल में विद्युत सप्लाई का ढ़ाचा पूरी तरह से चरमरा चुका है। इसलिए सैक्शन लेवल तक फिल्ड कर्मचारियो की भर्ती करके इस नामवर आर्गेनाईजेशन का अस्तित्व बचाया जाए । आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि कर्मचारियो को ओ.पी.एस. तुरन्त लागू किया जाए।
पैंशनर्स को ग्रेच्यूटी,लीव एनकैशमेंट, कम्युटेशन तथा अन्य सभी रोके गए देयलाभ तुरन्त जारी किए जाए । बहुत से पैंशनर्स तो इन लाभों के इंतज़ार में परलोक सिधार चुके हैं । जो कि इस बोर्ड को बहुत ही शर्ममाक बात है। बहुत से पैन्शनर्ज की 7- 8 बर्षो बाद भी पे फिक्शेषन नहीं हो पाई है । जिसे अकाऊंटस आफिसर पैन्शन को संज्ञान लेते हुए जांच कर तुरन्त पैंशनर्स को नए पे स्केल मे फिक्स किया जाए । सदस्यो ने कहा कि यह भी संगठन के संज्ञान में आया है कि 65,70 व 75 वर्ष की आयु पुर्ण कर चुके पैंशनर्स की आवश्यक पैन्शन आलाऊंस नही दिया जा रहा है। उसे भी जल्दी पैन्शन के साथ एरियर सहित दिया जाए। प्रदेश सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द 12 प्रतिशत डी.ए. जारी किया जाए ताकि पैंशनर्स व कर्मचारी इस भयानक मंहगाई के दौर से बाहर निकल सके ।

सभा में बोर्ड द्वारा मुख्य लेखा अधिकारी से केन्द्रीय कार्यकारिणी के मांग पत्र पर बातचीत के लिए कार्यकारिणी को आमंत्रित किए जाने की भी भत्सर्ना की गई कि इतने शार्ट टर्म नोटिस पर खराब मौसम के दौरान दो दिनों के अन्दर पुरे प्रदेश से सदस्यों का शिमला पहुंचना असम्भव है । एसोशिएशन ने कहा कि हमारे मांग पत्र के सभी विषय केवल मुख्य लेखा अधिकारी के अधिकारक्षेत्र में नहीं आते ।उनमें से बहुत से विषय बोर्ड प्रबन्धन व बोर्ड सैक्रिटेरिएट के अधिकार क्षेत्र में आते हैं । अतः बोर्ड से केन्द्रीय कार्यकारिणी ने इसी लिए इस मिटिंग को स्थगित कर आगामी दिनों में आयोजित करने का आग्रह 2 अगस्त 2024 को लिखे पत्र द्वारा कर दिया है । आयोजित बैठक में करीब 60 सदस्य शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!