हिमाचल

चौधरी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रोबिन कौंडल ने तकनीकी शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

चौधरी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रोबिन कौंडल ने तकनीकी शिक्षा विभाग को लिखा पत्र ! हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा हमीरपुर की B. Tech काउंसलिंग मे रिज़र्व केटेगरी को General Open मे जगह ना मिलने पर जताई चिंता ! कुलपति को इसपर हस्तक्षेप करके सबको संविधान के अनुसार एकसमान हक देने की रखी मांग ! चौधरी फाउंडेशन के अध्यक्ष रोबिन कौण्डल ने अपने पत्र मे मांग रखते हुए कहा हैं कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में जो काउंसलिंग बीटेक ऐडमिशन के लिए चल रही है व उसका जो शेड्यूल जारी किया गया है वह बहुत ही चिंताजनक है उस शेड्यूल के अनुसार रिजर्व कैटिगरी को सामान्य ओपन केटेगरी मेरिट में आने का कोई भी अवसर प्रदान नहीं किया गया है !

सामान्य वर्ग को पहले ही कॉउंसलिंग मे बुला लिया गया था और आगे भी शेड्यूल इस तरह से जारी किया गया है,बकायदा पूछताछ करने वाले बच्चों को यह बताया जा रहा है कि आज की मेरिट सामान्य वर्ग की है आपने रिजर्व में भरा है और आपको रिजर्व कैटेगरी के दिन ही आना होगा, आप आज के दिन में अपनी मेरिट का लाभ नहीं ले सकते हो ! इसी के चलते रिजर्व कैटेगरी के बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार ब्रांच नहीं मिल पा रही हैं ! यूनिवर्सिटी को चाहिए था कि यदि छात्रों की संख्या ज्यादा है तो वह अलग-अलग दिन के लिए सभी कैटिगरी का अलग-अलग कटऑफ जारी करते जिससे कि सभी विद्यार्थियों को सामान्य सीट अर्थात ओपन केटेगरी में अपनी रुचि का ब्रांच ले सकते थे ! इसलिए चौधरी फाउंडेशन ने कुलपति से अनुरोध किया हैं कि जल्दी से जल्दी इसमे हस्ताक्षेप करें ताकि शेष बची काउंसलिंग में रिजर्व कैटेगरी के बच्चे लाभ ले सके !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!