महाविद्यालय बंगाणा में स्काउट एवं गाइड एन सी सी एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा एक पौधा मां के नाम पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
महाविद्यालय बंगाणा में स्काउट एवं गाइड एन सी सी एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा एक पौधा मां के नाम पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की एनएसएस, एनसीसी और रोवर रेंजर इकाई ने एक पौधा मां के नाम अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर के कर कमलों के द्वारा किया गया । इस इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह अभियान केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहा है । हर हर भारतीय नागरिक उत्साह के साथ इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आतुर है। इसमें कोई संदेह नहीं कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की की पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर, प्रोफेसर रेखा शर्मा, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार, रोवर हैड कमलेश महाजन आदि मौजूद रहे।