रक्षा बंधन को लेकर रंग बिरंगी रखियो से सजा कुनिहार बाजार
रक्षा बंधन को लेकर रंग बिरंगी रखियो से सजा कुनिहार बाजार
कुनिहार (चन्द्र प्रकाश नेगी) : भाई बहन के संबन्ध का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन को लेकर जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले कुनिहार बाजार भी रंग बिरंगी राखियों से सज चुका है। अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान में 10 रुपयो से लेकर 500 रुपयो तक की राखी सजा रखी । बाजार में महिलाओं के अतिरिक्त युवतियां अपने अपने भाइयों की कलाई में बांधने के लिए सुंदर से सुंदर राखी का चयन करती दिखाई दे जाएगी। इतना ही रही रक्षा बंधन के इस त्यौहार में विशेष उपहारों की दुकानों, आभूषण विक्रेताओं व वस्त्र विक्रेताओं ने भी अपनी दुकानों में नए नए परिधान रखे हैं। कई महिलाएं और युवतियां दूरदराज क्षेत्रों में कार्यरत अपने भाइयों को डाक या कुरिअर के माध्यम से राखियां भेज रही हैं। इसके लिए उन्होंने दुकानों में जाकर खरीदारी शुरू कर दी है।
इस बार बाजार में जहां बच्चों के लिए कार्टून वाली राखी डोरेमोन, शिनचैन, छोटा भीम, पोकेमोन और बड़ों के लिए स्टोन वाली खूबसूरत राखियां खूबसूरत राखियां मौजूद है। इतना ही नही 15 अगस्त को लेकर भी लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए लोग बाजार में तिरंगा खरीदते दिखाई दे जायेगे। दुकानदार सुभाष शर्मा ने कहा कि रक्षा बंधन को लेकर दुकान में 10 रुपयो से लेकर अधिकतम 1000 हजार रुपयो तक की विशेष राखी सजा रखी है। उम्मीद है कि रक्षा बंधन में अच्छा व्यपार होगा। लेकिन आजकल युवा पीढ़ी ऑनलाइन ही राखी मंगवा रहे है। जिसकी वजह से व्यपार में असर दिखाई दे रहा है।