ऊना

हर गांव-शहर में अगले नौ दिनों तक सुनाई जाएगी गुग्गा जाहरवीर की गाथा— विरेन्द्र कंबर 

हर गांव-शहर में अगले नौ दिनों तक सुनाई जाएगी गुग्गा जाहरवीर की गाथा— विरेन्द्र कंबर
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के विभिन्न गुगा जाहरपीर मंदिरों में छत्र पुजा की जाती है सोमवार को  पूर्व मंत्री विरेन्द्र कंबर ने उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के लखरूह तथा अलसाहन गुगा जाहरपीर मंदिरों में छत्र पुजा करने के उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन के दिन से गुग्गा नवमी तक गुग्गा जी महाराज के गुणगान की परंपरा सदियों से हमारे समाज में चली आ रही है। यह प्राचीन परंपरा आज भी कायम है। भक्तों द्वारा बनाया गया एक विशेष प्रकार के छत्र को गुग्गा जी का निशान है। इस छत्र को लेकर गुग्गा जी के भक्त गांव-गांव व घर-घर जाकर गुग्गा जी का अगले नौ दिन तक गुणगान करेंगे। भक्तजनों द्वारा गुरु गोरखनाथ की महिमा व गुग्गा जी के चमत्कारों को गाकर सुनाया जाता है।
बहीं पर कंबर ने बताया कि  गुग्गावीर जी शेषनाग के साक्षात अवतार हैं, जो हिंदुओं व मुसलमानों में समान रूप से पूजनीय हैं। श्रावण की पंचमी तिथि को इनकी पूजा नाग पंचमी के रूप में जबकि भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की गुग्गा नवमी पर इनकी नर रूप में आराधना की जाती है। इस दिन नाग देवता की पूजा करने का बहुत महत्व है। इस त्यौहार को मनाने से सभी सुहागिनें सौभाग्यवती रहती हैं, उनके पति की विपत्तियों से रक्षा होती है। मन की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। विशेषकर माताएं अपने पुत्र की रक्षा हेतु यह त्योहार को पूरी पूजन विधि से करती हैं। मान्यता है कि श्रद्धा से नाग पूजन करने से घर के सभी सदस्यों को 7 पीढ़ियों तक सर्पदंश का भय नहीं रहता है।
हिंदू परिवारों के अंदर यह त्योहार विशेष परंपरा के अनुसार मनाया जाता है।  प्रतिवर्ष हिंदू, मुस्लिम, सिख सभी सम्प्रदायों के लोग अपनी मन्नते मांगने आते हैं।  सनातनी इन्हें विष्णु का अवतार मानते हैं।

हिंदू परिवारों के अंदर यह त्योहार विशेष परंपरा के अनुसार मनाया जाता है।  प्रतिवर्ष हिंदू, मुस्लिम, सिख सभी सम्प्रदायों के लोग अपनी मन्नते मांगने आते हैं।  सनातनी इन्हें विष्णु का अवतार मानते हैं। सर्प दंश के उपचार में गुग्गा जी की आराधना की जाती है। इनके गुरु गोरखनाथ ने ही इन्हें सांपों की सिद्धि प्रदान की थी।  जाहरवीर योद्धा के रूप में इनकी पूजा होती है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र लखरूह अलसाहण चपलाह धनेत अरलू नारी देवी सिंह,बही बैसकां कोकरा,कसनेट,दगडाह,बडूहा सोहारी हरोट सहित कई मंडलियां गुग्गा जी का आस्था व श्रद्धा से गुणगान करती हैं। इस मौके पर पूर्व प्रधान मदन राणा, समाजसेवी चरणजीत शर्मा,बीडीसी सदस्य राजेन्द्र ठाकुर,राज कुमार,अशोक ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर,जमीत सिंह,,अजय ठाकुर,रवि ठाकुर,तरसेम लाल मनजीत सिंह सहित अन्य भक्त जन भी मौजूद रहे।
फोटो कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लखरूह गुगा जाहरपीर मंदिर में पूर्व मंत्री विरेन्द्र कंबर ने छत्र पुजा अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!