आम जनता को महंगाई से मारेगी हिमाचल प्रदेश की सूख विंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व बाली कांग्रेस सरकार—-राजेन्द्र गर्ग
आम जनता को महंगाई से मारेगी हिमाचल प्रदेश की सूख विंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व बाली कांग्रेस सरकार—-राजेन्द्र गर्ग
विनोद चड्ढा कुठेड़ा : पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने महंगाई को लेकर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है। कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले दो सालों में कभी डीज़ल के दाम तो कभी बिजली-पानी के दाम बढ़ाकर तो कभी सीमेंट, स्टील और गृह निर्माण में आने वाली चीजों के दाम बढ़ाकर लोगों को महंगाई के मुंह में झोंक रही है। प्रदेश सरकार ने अब डिपुओं के माध्यम से मिलने वाले सरसों के तेल के दाम में वृद्धि कर गरीब वर्ग के लोगों की कमर तोड़ दी है। गर्ग ने कहा कि सत्ता से पहले कांग्रेस के नेता महंगाई का राग अलापते रहते थे। लेकिन, जब खुद सत्ता में आई तो पहले दिन से ही प्रदेश की जनता को महंगाई के बोझ के तले दबाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के किसी भी फ़ैसले से प्रदेश की जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है।
प्रदेश में ऐसी सरकार पहली बार आई है जिसका हर फ़ैसला जनता विरोधी है। गर्ग ने कहा कि सुक्खू सरकार सभी को परेशान करने का काम कर रही है। सरकार पुरानी सुविधाएं बंद कर रही है, जिससे लोगों के जेब पर बोझ बढ़ रहा है। जो योजनाएं चल भी रही हैं वहां मिलने वाली सुविधाओं की क़ीमतें बढ़ा रही हैं। डीपुओं में मिलने वाले तेल की क़ीमतें बढ़ाने का असर लाखों लोगों पर पड़ेगा। इसी तरह सरकार द्वारा हिम केयर जैसी योजना को निजी अस्पतालों में बंद कर दिया गया है। प्रदेश भर में लोग परेशान हो रहे हैं, इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों पर ही उन्हें निर्भर होना पड़ रहा है। सिर्फ़ सरकारी अस्पताल में इलाज होने की वजह से अब वेटिंग का समय बढ़ रहा है। जिससे अनावश्यक देरी हो रही है। इलाज में देरी जोखिम भरी होती है। सरकार इस बात को न जाने क्यों समझना नहीं चाहती है। इसी तरह प्रदेश वासियों को मिलने वाली फ्री बिजली को भी बंद करने की तरकीबें निकाल रही है, जिससे इस योजना को बंद किया जा सके। सरकार का काम जनहित की योजनाएं चलाना है न कि चल रही योजनाओं को बंद करना या उन्हें जटिल बनना।