हिमाचल

राजकीय महाविद्यालय आनी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वयंसेवियों के लिए आयोजित हुआ ओरियंटेशन प्रोग्राम

राजकीय महाविद्यालय आनी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वयंसेवियों के लिए आयोजित हुआ ओरियंटेशन प्रोग्राम

 

 

विनय गोस्वामी : राजकीय महाविद्यालय आनी (हरिपुर स्थित) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा इस वर्ष पंजीकृत नए स्वयंसेवियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० विजय कुमार की उपस्थिति में हुआ। इस प्रोग्राम में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी गई । गर्ल कमांडर शालू भारती ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास के बारे में अवगत करवाया तथा बरिष्ठ स्वयंसेविका गुड्डी देवी ने एन० एस० एस० के वैज तथा मोटो के विषय में जानकारी प्रदान की । तत्पश्चात वॉय कमांडर दीपक वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं मनीष वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवकों की भूमिका तथा दायित्व के बारे में सभी स्वयंसेवियों को परिचित करवाया । आरती ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में तथा प्रतिक्षा ने एन० एस० एस० क्लैप के बारे में बताया।
स्वयंसेवी मीनाक्षी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की लर्निंग आउटकम्स के बारे में बताया। इसके बाद सभी बरिष्ठ स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से संबंधित अपने अनुभव सांझा किए । सभी नए स्वयंसेवियों ने भी कार्यक्रम में अपने व्यक्तिगत परिचय के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में जुड़ने के उद्देश्य सबके सामने उजागर किए। अंत में इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० विजय कुमार ने एन० एस० एस० कार्यक्रम और इकाई से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को संक्षिप्त में सभी स्वयंसेवियों के साथ सांझा किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों की सराहना करते हुए बधाई दी एवं आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं एवं शुभाशीष दिया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!