राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ तथा श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर के बीच हुआ समझौता ज्ञापन
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ तथा श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर के बीच हुआ समझौता ज्ञापन
प्रेम स्वरूप शर्मा : आज राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ तथा श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) किया गया। यह ज्ञापन महाविद्यालय नगरोटा के प्राचार्य तथा श्री साईं विश्वविद्यालय
के प्रति-उपकुलपति एवं डीन अकादमिक के मध्य किया गया है। श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर की तरफ से डीन, (छात्र कल्याण, विज्ञान विभाग), परीक्षा नियंत्रक डॉ वेद प्रकाश पटियाल तथा श्री अजय कुमार की उपस्थिति में प्राचार्य ऑफिस में इस समझौते को प्रपत्र के रूप में सौंपा गया।
दोनों विशेषज्ञों ने आज इस समझौते का आदान-प्रदान किया तथा विद्यार्थियों से भी साक्षात्कार किया एवं उन्हें इस समझौते के लाभों से अवगत करवाया। यह समझौता दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के लिए नए आयाम खोलेगा। दोनों संस्थाएं अकादमिक, सांस्कृतिक तथा औद्योगिक इन सभी क्षेत्रों में आपसी सहयोग के लिए सहमत हुई हैं। अनुसंधान तथा प्रकाशन के क्षेत्र में भी यह दोनों संस्थाएं आपसी सहयोग से कार्य करेंगी। इस समझौता ज्ञापन से विद्यार्थी अकादमिक स्तर पर इन दोनों संस्थाओं में प्रायोगिक कार्य करने के लिए सक्षम होंगे।