राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन
प्रेम स्वरूप शर्मा : राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विविध प्रतियोगिताओं तथा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष पर भाषण, देश भक्तिगीत, कविता पाठ तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में कृतिका ने प्रथम, महक (24144) ने द्वितीय तथा महक (24104) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कविता पाठ प्रतियोगिता में बबिता तथा कृतिका ने क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में अंजली के प्रथम तथा अनमोल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा उत्साह से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। वंदे मातरम्, जय हिंद जैसे नारों से विद्यार्थियों में संपूर्ण वातावरण को गुंजायमान कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य केवल कुमार शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने तथा विविध क्लबों ने रैली में सक्रिय भूमिका निभाई।
यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बनतुंगली आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र तक गई। महाविद्यालय ने इसी क्रम में शनिवार दिनांक 10 अगस्त 2024 को भी आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शपथ ग्रहण समरोह का भी आयोजन किया गया था। इसमें विद्यार्थियों ने टीबी मुक्त भारत तथा नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया। रोड सेफ्टी क्लब, एनएसएस क्लब, रोवर एंड रेंजर क्लब, इको क्लब इत्यादि ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें आजादी के महत्व से अवगत करवाया तथा स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को तथा प्राध्यापकों को इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। अंत में उन्होंने समस्त देशवासियों को आज़ादी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।