राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया आयोजन
राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया आयोजन
प्रेम स्वरूप शर्मा : राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ में आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की लगभग 20 टीमों ने भाग लिया। इनमें से अंतिम चरण के लिए पांच टीमों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में आजादी के नायकों तथा आजादी से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे गए। तीन चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम ए हर्ष एवं साथियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, टीम डी पायल एवं साथियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा टीम बी कार्तिक चौधरी एवं साथियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं मैं अधिक से अधिक भाग लेने के प्रेरित किया। इसी क्रम में आज ही के दिन रेड रिबन तथा वूमेन सेल क्लब द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।
यह व्याख्यान TIYANSH नामक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) के संयुक्त तत्वावधान के द्वारा आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने भाग लिया इसमें छात्रों को स्वच्छता, मासिक धर्म, सर्वाइकल कैंसर इत्यादि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के आयोजन के मूलभूत रहे सभी प्राध्यापकों को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर अजय कुमार ने साधुवाद दिया तथा इस सफल आयोजन के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।