गुगजाहरवीर नाईली मंडली को किया चांदी मालाओं से सम्मानित
गुगजाहरवीर नाईली मंडली को किया चांदी मालाओं से सम्मानित
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा बाजार में गूगा मंडली ने भव्य तरीके से गुगजाहरवीर का गुणगान किया । जिसके चलते उन्हें किशोरी ठाकुर व रविंदर गर्ग द्वारा 11 लोगों को चांदी की मालाओं से सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि जो भगत नों दिन लगातार घर छोड़ गूगाजी का गुणगान करते है उनके लिए ये सम्मान कुछ नहीं है । हम चाहते हैं कि जहाँ आज हमारी सनातन परंपरा व धर्म में ऊंच नीच समाप्त हो रही है , वहीं हमारी इस परंपरा को युवा आगे आकर संभाले उनमें धर्म के प्रति भावनाएं उजागर हो जो हमारे राष्ट्र के लिए हितकर है । इस मौके पर मण्डली प्रमुख रमेश चंद ने बताया कि गूगाजी का गुणगान हमारी पिछली गयारह पीढ़िया कर रही है ये हमारा सोभाग्य है कि हमें भगवान का गुणगान करने का मौका मिला है ।
आपको बता दे उनके दोनों पुत्र व पौता भी इस गुणगान में शामिल होते है जो कि चण्डीगड़ में अच्छे पदों पर वेतन प्राप्त कर रहे हैं । वही इस मंडली में हर सदस्य अपना रोजमर्रा का काम छोड़ गुणगान में लगा है । इन सभी का कहना है जब तक उनका शरीर है वह यह गुगजाहरवीर गुणगान करते रहेंगे । इस अवसर पर प्रेम ठाकुर चेला राजेश शर्मा ,मंडली प्रधान रमेश चन्द , राजकुमार,मनोहरलाल, जसमेल, रिंकू, सोहनलाल, सरवन कुमार,मुनीष कुमार, बिट्टू इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान विनोद ठाकुर,आशीर्वाद होटल मालिक विशाल भारती,कुटलैहड़ टैक्सी स्टैंड के सभी ड्राइवर ,राजन शर्मा, नवीन,रिशव,प्रदीप शर्मा,अभिनव,विशाल,राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।