चंबा

सहायक आयुक्त के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय दल ने किया पीएम श्री केवि बकलोह का निरीक्षण

Bhushan Gurung | सहायक आयुक्त के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय दल ने किया पीएम श्री केवि बकलोह का निरीक्षण
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बकलोह का वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण सोमवार, दिनांक 05 अगस्त 2024 को संपन्न हुआ। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि निरीक्षण दल का नेतृत्व दीदार सिंह सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग ने किया। निरीक्षण दल में केंद्रीय विद्यालय बंगाना, केंद्रीय विद्यालय नादौन, केंद्रीय विद्यालय सलोह, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 चमेरा के प्राचार्य गिरीश कुमार, एस डी लखनपाल, नीलम गुलेरिया, हरजीत राज तथा केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के मुख्याध्यापक उमेश कुमार शामिल रहे।
सहायक आयुक्त के नेतृत्व में निरीक्षण दल के सभी सदस्यों ने विद्यालय की प्रातः कालीन सभा से लेकर समस्त शैक्षणिक गतिविधियों एवं विभिन्न सह शैक्षिक गतिविधियों स्काउट-गाइड, एनसीसी, कला एवं संगीत, इको क्लब आदि का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम निरीक्षण दल के सदस्यों का विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं स्कूल कैप्टन द्वारा बैज पहनाकर स्वागत किया गया। स्काउट-गाइड एवं एनसीसी कलर पार्टी द्वारा निरीक्षण दल की मंच तक अगवानी की गई। तत्पश्चात सहायक आयुक्त एवं निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रार्थना सभा के बाद सहायक आयुक्त और निरीक्षण दल के सदस्यों का विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने हरित स्वागत किया तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य अनिल कुमार ने विद्यालय की उपलब्धियों से सहायक आयुक्त को अवगत करवाया।
निरीक्षण दल के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक कक्षा एवं शिक्षकों द्वारा किये जा रहे अध्यापन कार्य का निरीक्षण किया गया। अंत में सहायक आयुक्त एवं निरीक्षण दल के सदस्यों के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सहायक आयुक्त एवं निरीक्षण दल के सदस्यों द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों के लिए सभी की प्रशंसा की तथा साथ ही बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने हेतु सुझाव दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!