नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में एक से श्रेष्ठ केन्द्रों में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में एक से श्रेष्ठ केन्द्रों में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
राजेंद्र ठाकुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से विधानसभा श्री नैना देवी जी के अंतर्गत लगभग 41 ‘एक से श्रेष्ठ’ केन्द्रों में 500 से ज्यादा बच्चों और अभिभावकों ने केंद्रो पर कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हर केंद्र के सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नाटक, नृत्य, गीत और हाथों से राधा कृष्ण की पेंटिग्स प्रस्तुत की। बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में भी सभी का मन मोहा।
एक से श्रेष्ठ’ कार्यक्रम में पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शाम के समय इन केन्द्रों में पढ़ते हैं। इन केंद्रों पर छात्र समय समय पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों व सामाजिक कार्यों में भी शामिल होते है।
एक से श्रेष्ठ,, कार्यक्रम हमारे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5वीं बार के सांसद व मोदी सरकार में पूर्व में मंत्री रहे श्री अनुराग सिंह ठाकुर की एक अनूठी पहल है जिसके द्वारा उनके पुरे संसदीय क्षेत्र में 604 ,,एक से श्रेष्ठ,, केंद्रो में 12000 से बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। और घर पर ही महिलाओं को एक रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसमें बच्चों की पढ़ाई का सामान, स्कूल बैग,स्टडी टेबल व अच्छे स्वस्थ्य के लिए प्रोटिन शेक व मिल्क पाउडर,ऑनलाइन कोर्स, खेलों का सामान इत्यादि निःशुल्क उपलब्ध करवाएं जा रहें हैं।