नवोदय विद्यालय कुनिहार में प्रेरणा महोत्सव का आयोजन
नवोदय विद्यालय कुनिहार में प्रेरणा महोत्सव का आयोजन
जिला केविभिन्न स्कूलों के 50 स्कूली बच्चो ने लिया भाग
कुनिहार, (ब्यूरो ): जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी, कुनिहार में प्रेरणा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्य नवोदय विद्यालय कुनिहार के. के. यादव की देखरेख में आयोजित उक्त कार्यक्रम में जिला सोलन के अलग अलग विद्यालयों के लगभग 50 स्कूली बच्चे शामिल रहे। बच्चो द्वारा विकसित भारत, वर्ष 2047 की परिस्थितियों जैसी विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतिभागी स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला, लेखन आदि के माध्यम से उपरोरक्त विषयो पर अपने अपने विचार सांझा किये। प्राचार्य के. के. यादव ने बताया कि
उक्त प्रेरणा कार्यक्रम छात्रों के लिए एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम है । जिसे जनवरी 2024 में शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लॉन्च किया गया था। कार्यक्रम का लक्ष्य छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से प्रेरित करना है। हिंदी में प्रेरणा शब्द का अर्थ है “प्रेरणा” या “प्रेरित करना”। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 10 जिलों के 20 छात्रों के लिए एक सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर जिला के विभिन्न स्कूलों से आये अधयापक, विद्यालय स्टाफ शामिल रहे।