निर्धन परिवार सदस्यों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च बहन करेगा स्कूल
निर्धन परिवार सदस्यों के बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च बहन करेगा स्कूल
राकेश राणा बंगाणा ऊना — उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में अति निर्धन परिवार के पाठशाला रायपुर मैदान में पढ़ाई-लिखाई करने वाले बच्चों की मुक्त शिक्षा के लिए 75000 रुपये की FD शुरू की गई है ।इस राशि के ऊपर मिलने वाले सालाना ब्याज से इन बच्चों की स्कूल फीस प्रदान की जाएगी। इस एफ डी से दसवीं कक्षा की रूबी, गीता, महक 10 +2 की कुसुम देवी, लेविस, कंगना, प्रीति और तमन्ना की पढ़ाई का खर्चा प्रदान किया जायेगा।
स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह ने बताया कि य़ह एफ डी का मूल 10 साल के लिए बैंक में फिक्स रहेगा और इस व्याज निकालने हेतु प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष और संरक्षक स्थानीय निवासी मोहन सिंह के हस्ताक्षर अनिवार्य किये गये हैं। इस व्याज के लिये स्कूल प्रबंधन समिति का अलग अकाउंट खोला गया है। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत रायपुर मैदान रीता देवी, उप प्रधान सत्य नारायण शर्मा, प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति संतोष कुमारी, प्रवक्ता जीव विज्ञान पूनम जगोता , प्रवक्ता भौतिक विज्ञान सुरेन्द्र शर्मा, प्रवक्ता अर्थशास्त्र मदन लाल तथा अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
पाठशाला की दीपिका, नवया, राधिका, राधिका, अराधना, दीक्षा, श्रुति,रंगीनि, हर्ष और रूशी सहित कुल 50 बच्चे उपस्थित रहे ।