दो माह से बस नहीं आ रही बालू ग्रामीणों में भारी रोष
दो माह से बस नहीं आ रही बालू ग्रामीणों में भारी रोष
विनय गोस्वामी : आनी खंड की ग्राम पंचायत करशैइगाड़ के बालू गांव में करीब दो महीने से बस नहीं आ रही है।
प्रधान कुमारी शारदा राणा ने कहा कि हमारे दो महीनों से बस नहीं आ रही है विभाग के अधिकारी के काम ही नहीं कर रहे। सड़क सिर्फ शैली नाल में ख़राब है बाकी उपर ठीक है फिर भी बस उपर नहीं आ रही है।
पूर्व उपप्रधान कौर सिंह व पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत फनौटी ध्यान सिंह ठाकुर ने भी इसे विभाग की लापरवाही बताया और कहा कि यहां की जनता की आवाज़ को नहीं सुनता।
उन्होंने कहा कि विभाग हमारी सड़क राणाबाग से बालू तक सड़क को पक्की करने के टेन्डर भी जल्द लगाएं। स्थानीय व पूर्व वार्ड पंच डिम्पल माही शर्मा ने भी कहा कि जब से बालू के लिए बस लगी है तब से हर बार परेशानी रही है कभी कैंची में स्लाइड होता है तो कभी डंगा नहीं लगता है। समय से कोई भी समस्या का हल नहीं हुआ है। सभी पंचायत के लोगों ने सड़क को जल्दी पक्का करने के लिए विभाग व सरकार से विनम्र आग्रह करते हुए कहा है कि सड़क को पक्की करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करें। यदि टेन्डर लगने हैं तो जल्दी से जल्दी लगा लें। यदि विभाग देरी करते है तो मजबूरन यहां की तीनों पंचायत की जनता सड़क में उतरने को मजबूर हो जाएगी! स्थानीय लोग स्टोन मैडी,राकेश,राज,प्रेम और महिला मंडल की महिलाओं ने भी सड़क को पक्का व बस को बालू तक बहाल करने की मांग की।