ऊना

गंगाजल से किया शिवलिंग का जलाभिषेक

गंगाजल से किया शिवलिंग का जलाभिषेक
राकेश राणा बंगाणा ऊना —जिला ऊना के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही में हर वर्ष काबडियों द्वारा गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है।इस वर्ष भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही में काबडियों ने हरिद्वार से काबड यात्रा18जुलाई से 2 अगस्त तक 15 दिन  में पुरी की।और शुक्रवार शाम को तीसरे जथे द्वारा गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया।काबडियों ने बताया कि 18 जुलाई को सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर तलमेहड़ा बही से आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू कर दी थी।और 20 जुलाई को हरिद्वार हरकी पैड़ी से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा शुरू कर दी थी।बहीं पर वीरवार  देर रात को सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर में  पहुंच गए थे।रात भर विश्राम करने के उपरांत शुक्रवार सुबह श्नान करने के उपरांत अन्य काबडियें जो की महाकालेश्वर पंचतीर्थ कलेसर से भी शुक्रवार दोपहर को जल लेकर सदा शिव पहुंचे उसके बाद सभी कावड़ियों ने स्नान करने के उपरांत शिव मंदिर के पुजारी पंडित राकेश शर्मा द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के उपरांत शिव पिंडी पर गंगाजल से मंत्रोच्चारण करके जलाभिषेक करवाया गया।
बहीं पर इस कार्यक्रम में पुरा सहयोग करने के लिए सदा शिव धौमेश्वर महादेव मंदिर कमेटी ट्रस्ट द्वारा सभी काबडयियों का सहयोग करने के लिए काबड कमेटी बंगाणा के अध्यक्ष  व बजरंग दल प्रखंड के संयोजक राज कुमार मनकोटिया तथा विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड के अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया है।
बहीं पर मंदिर कमेटी के पुजारी पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि सभी काबडियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करवाया गया।

बहीं पर मंदिर कमेटी के पुजारी पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि सभी काबडियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस दिन शिव लिंग पर जलाभिषेक करना अति उत्तम माना जाता है।
बहीं पर मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष साबन माह में काबडियों द्वारा गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक करवाया जाता है।बहीं पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा सभी काबडियों के लिए रहने व खाने पीने का पुरा प्रबंध किया जाता है।इस मौके पर काबडियों मे बिशाल राणा,अक्षय,जनक,युवी,चेतन,रोमी,राहुल,मनोज शर्मा,अजय गोलू राजेश,संजू,राज कुमार,रमन कुमार सहित अन्य टीम सदस्यों ने शिव मंदिर में पिंडी का जलाभिषेक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!