श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा समेज़ में बाढ़ पीड़ितों को आवंटित की तिरपाल और एमरजेंसी लाइटें
श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा समेज़ में बाढ़ पीड़ितों को आवंटित की तिरपाल और एमरजेंसी लाइटें
विनय गोस्वामी : श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा समेज में बाढ़ पीड़ितों के लिए वीरवार को तिरपाल और एमरजेंसी लाइटें आवंटित की।
बताते चलें कि समेज में अभी तक बिजली पूरी तरह अवरुद्ध है। बिजली विभाग भी दिन- रात कार्य कर रहा है।
श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी वेहतरीन कार्य कर रही है और बाढ़ पीड़ितों के साथ इस मुश्किल घड़ी में ख़डी है,
इसी कड़ी में बुधवार को श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी द्वारा समेज मे बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को राहत सामग्री गूँज फाउंडेशन के माध्यम से प्रदान की।
गत दिनों श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर बादल फटने की गंभीर घटना के कारण बागीपुल,समेज और अन्य क्षेत्रों में बाढ़ आई, जिससे व्यापक क्षति हुई है।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए प्रभावितों का हाल जाना तथा उनकी समस्याओं को भी सुना।