सिराज के थुनाग में हॉल्टिकल्चर कॉलेज को लेकर संतोष जनक जवाब न मिलने पर विपक्ष ने किया वॉक आउट
सिराज के थुनाग में हॉल्टिकल्चर कॉलेज को लेकर संतोष जनक जवाब न मिलने पर विपक्ष ने किया वॉक आउट
पुष्पेन्द्र चौधरी : हिमाचल विधानसभा मानूसन सत्र में शुक्रवार को सदन के अंदर विपक्ष ने थुनाग में हॉर्टिकल्चर कॉलेज के निर्माण को लेकर जमकर हंगामा किया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने थुनाग में हॉल्टिकल्चर कॉलेज खोलने को लेकर सदन में सवाल उठाया ओर कालेज भवन का निर्माण को लेकर सवाल पूछे। लेकिन सरकार की ओर से कोई संतोष जनक जवाब नही मिला। जिसके बाद विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से वाकआउट कर बाहर आ गए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि थुनाग में हॉर्टिकल्चर कॉलेज पूर्व सरकार द्वारा होने की घोषणा की थी और इसके लिए भूमि चयन भी किया था और भूमि पूजन भी कर दिया गया था भवन के निर्माण के लिए 10 करोड़ बजट का प्रावधान भी किया था। लेकिन इस सरकार ने 2 साल बीत जाने के बाद भी टेंडर नहीं लगने दिया इसको लेकर आज जब सदन में सवाल पूछा गया तो लोक निर्माण मंत्री और बागवानी मंत्री ने इसको लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार से पूछा गया कि क्या इस कॉलेज को बंद किया जा रहा है या फिर कहीं और शिफ्ट किया जा रहा है। इस पर मंत्री की तरफ से जवाब आता है कि इसमें 300 करोड रुपए खर्च होंगे वह कहां से आएंगे लेकिन यह जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार पैसे का इंतजाम करें और यदि कहीं पर विपक्ष के सहयोग की जरूरत है तो विपक्ष सहयोग करेगा। लेकिन सरकार की तरफ से इस तरह का जवाब गैर जिम्मेदाना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का काम करने का तरीका ऐसा बन गया है की सब कुछ बंद कर दो। मंडी में शिव धाम बंद कर दिया, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का काम बंद कर दिया और सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला में 30 करोड़ वन विभाग का जमा होना था जानबूझकर वहां पर पैसा जमा नहीं करवाया जा रहा है। यही नहीं एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर की जमीन भी दान में दी जा रही है वहां पर निजी होटल खोला जा रहा है। प्रदेश में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति प्रदेश में बनी है।