राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा जी-एस-टी एवं अन्य करो के बारे में उद्योग एवं व्यापारियों को करवाया जागरूक
सुशील कुमार : ज़िला काँगड़ा के संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र में आज जी-एस-टी एवं अन्य करो की विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला नूरपुर द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन करवाया गया जिसमें संसारपुर टैरेस व्यापार मडल और उद्योगपतियों को एस-टी एवं अन्य करो के बारे में जागरूक करवाया गया जिसमें नूरपुर उपायुक्त राज्य एवं आबकारी प्रीतपाल सिंह एससी बरिंदर दत्त,संजीव जसवाल, अजय नायर मौजूद रहे।
नूरपुर उपयुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि हमें जीएसटी और ई-वे बिल का सही प्रयोग करना चाहिये तांकि हमें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े व्यापार मंडल को अपनी दुकानों के बाहर जीएसटी नंबर दुकानों के बाहर लगे बोर्ड पर ज़रूर डाले।उन्होंने यह भी बताया कि पैन कार्ड का दुरुपयोग भी काफ़ी किया जा रहा है जिस संबंधित हमेशा सतर्क रहे।वही व्यापार मंडल और उद्योगपतियों के द्वारा भी अपनी समस्या राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सामने रखी गई है इस मौक़े पर व्यापार मंडल से राकेश पुरी,राजन शर्मा,अजय डोगरा और अन्य व्यापारी व उद्योगपति मौजूद रहे।