आज जन चेतना समिति चम्बा ने राजकीय उच्च पाठशाला
आज जन चेतना समिति चम्बा ने राजकीय उच्च पाठशाला
Bhushan Gurung : बाई -दा -बाग मे सचिव जीत कुमार जी ने छात्राओं को बढ़ती आधुनिकता के साथ -साथ सोशल मीडिया का कुछ दुष्प्रभाव भी पड़ रहा है इसमें एक नशा भी अहम मुद्दा हैl
बच्चों को नशे के ऊपर काफी प्रभाव पड़ रहा है, जीत जी ने बच्चों को नशे से दूर रह -कर कैसे अपने उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत करके आगे बढ़े, उसके लिए प्रेरित किया
जीत जी ने कहा हमारी संस्था (जन चेतना समिति )
“ युवा बचाओ
देश बचाओ “ अभियान के तहत स्कूली छात्राओं के साथ- साथ समुदाय के लोगो को भी जागरूक कर रही है समुदाय के लोगो को जागरूक करने का मुख्य उदेश्य हमारी संस्था कही ना कही स्कूली छात्राओं को भी समुदाय की तरफ से इसमें काफी सहायता व सहयोग मिलेगा ल
जीत जी ने अपनी बात को बिराम देते हुआ छात्राओं व अध्यापको को एडवांस मे स्वत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी l