महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा खोज दर्पण कार्यक्रम का समापन समारोह
महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा खोज दर्पण कार्यक्रम का समापन समारोह
राकेश राणा बंगाणा ऊना –– अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा द्वारा आज दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिभा खोज, दर्पण 2024 का समापन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर थे। कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से शुरू हुई। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता, सोलो डांस, सोलो सॉन्ग और स्किट प्रतियोगिता करवाई गई।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंश कांगो एंड ग्रुप ने और द्वितीय स्थान नवीन एंड ग्रुप ने और तृतीय स्थान , अविनाश ने प्राप्त किया। सोलो डांस में प्रथम स्थान शिवानी ने, द्वितीय स्थान कल्पना ने और तृतीय स्थान , अंकिता ने प्राप्त किया। सोलो सॉन्ग में प्रथम स्थान नीलम ने, द्वितीय स्थान अंजोरिया ने और तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस मे प्रथम स्थान तानिया एंड फ्रेंड्स ने, द्वितीय स्थान नीलम एंड फ्रेंड्स ने और तृतीय स्थान अंकिता एंड फ्रेंड्स ने प्राप्त किया। स्किट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाक्षी एंड फ्रेंड्स ने, द्वितीय स्थान दीक्षा एंड फ्रेंड्स ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर ने विजेता रहे छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा व हुनर होता है, जिसे मंच की आवश्यकता होती है। ऐसा मंच मिलने पर ही वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में जाने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के तमाम स्टाफ मौजूद रहे ।