राजधानी शिमला में महिलाओं के गले से चैन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
पुष्पेंद्र चौधरी : राजधानी शिमला में महिलाओं के गले से चैन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है । ताजा मामला शिमला के गंज बाज़ार में शिव मंदिर में सामने आया है शातिरों ने दिन दहाड़े भीड़ में मंदिर में पूजा अर्चना करने आई एक महिला के गले चैन चोरी कर डाली । जिसकी पूरी वारदात मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी । और सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया है ।
सूचना के अनुसार बुधवार शाम को गंज बाजार की माधुरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आई हुई थी। मंदिर में भजन कीर्तन चला हुआ था शातिर महिला पर पहले से ही घात लगाए हुए थे उन्हें भीड़ में मौका मिलते ही महिला की गले मे लगी चैन पर दांत से प्रहार कर हाथ साफ कर दिए । चोरी की वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी ,जिसका वीडियो सामने आने पर पूरा खुलासा हो गया।
माधुरी देवी ने बताया कि बुधवार शाम को शिमला के गंज बाज़ार में पूजा अर्चना के लिए आई हुई थी । मन्दिर में भजन कीर्तन चले हुए थे जिसके कारण मन्दिर में काफी भीड़ थी । शातिरों ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से दांत मारकर चेन चुरा ली । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शातिर इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुके । और पांच लोगों ने चैन चोरी होने की शिकायत कर चुके है । माधुरी देवी ने बताया कि शातिर मंदिर के बार ही मन्दिर आने वाली महिलाओं के आभूषणों पर नजर रखते है और महिला को टारगेट करके चोरी के लिए मौका मिलने तक उनकी रैकी करते है । भीड़ में मौका मिलते ही आभूषण पर हाथ साफ कर लेते है । उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि शातिर कैसे महिलाओ को शिकार बना रहे है । उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना सदर को दे दी है और शातिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है ।