हिमाचल

प्रदेश में फिर से सक्रिय हुआ मानसून शिमला सहित कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश

प्रदेश में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, शिमला सहित कई जिलों में सुबह से हो रही बारिश, 13 और 14 सितम्बर को भारी बारिश की चेतावनी।

पुष्पेन्द्र चौधरी : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला,सोलन व अन्य कई भागों में मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 व 12 सितंबर को भी कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान है। वन्ही 13 व 14 सितम्बर को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं।

बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 90.8, मालरांव 80.0, बरठीं 76.2, ऊना 38.2, चौपाल 32.0, ओलिंडा 26.0, बीबीएमबी 26.4, ब्राह्मणी 26.4, कसौली 22.0 व जुब्बड़हट्टी में 13.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मोसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिरमौर और बिलासपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश हुई है जबकि जून से अभी तक 21 फीसदी कम बारिश हुई है। 13 सितंबर से मानसून की बारिश में बढ़ोतरी होगी जिससे निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती हैं।

 

वन्ही प्रदेश में बारिश से जगह-जगह भूस्खलन से राज्य से 75 सड़कें, दो पुल व एक नेशनल हाईवे ठप है। इसके अतिरिक्त 43 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!