जागरूकता अभियान से एड्स बारे युवाओं को किया जागरूक
सुशील कुमार : युवा सेवाएँ एवं खेल बिभाग द्वारा नोडल युवा संगठन यूथ डेवलपमेंट सेंटर के सहयोग से एच.आई.वी./एड्स रोकथाम जागरूकता अभियान के अधीन राजकीय महाविद्यालय कोटला बेहड़ में आयोजित कार्यकम में प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमारी ने कहा कि एचआईवी/एड्स एक महत्वपूर्ण वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है, जिसमें युवा लोग विशेष रूप से असुरक्षित हैं।
इस संबंध में, युवाओं को बीमारी के खतरों और इसे रोकने के तरीकों के बारे में जागरूक करने के लिए यह व्यापक एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर हेम राज ने कहा कि एचआईवी/ एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इसका बचाव एकमात्र जागरूकता ही है। इस बीमारी के लक्षण और बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी शारीरिक जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति को स्वेच्छापूर्वक रूप से अपनी एचआइवी की जांच करवानी चाहिए।
इस अवसर पर, अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर अनिल कुमार, अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर आदित्य ठाकुर एवं अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर राकेश कुमार ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया I