बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने स्वारघाट में युवक से पकड़ा 21.83 ग्राम चिट्टा
बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने स्वारघाट में युवक से पकड़ा 21.83 ग्राम चिट्टा , दबाटा-सीएचसी स्वारघाट-वन विभाग विश्राम गृह- भरथा सम्पर्क सड़क पर मिली कामयाबी, टीम ने इस माह 5 केसों में करीब 100 ग्राम चिट्टा रिकवर कर करीब 10 लोगो को भेजा है सलाखों के पीछे
राजेन्द्र ठाकुर : बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार देर शाम स्वारघाट में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से जुड़ी दबाटा-धार भरथा सम्पर्क सड़क पर एक युवक से 21.83 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है । आरोपी युवक की पहचान सुनील कुमार उर्फ सिल्लू उम्र 27 साल पुत्र चूहड़ा राम गांव व डाकघर ग्लोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है । आरोपी युवक बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है । पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी युवक को आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस थाना स्वारघाट की टीम को सौंप दिया है ।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम स्वारघाट क्षेत्र की गश्त पर थी । जब टीम नेशनल हाईवे से जुड़ी सीएचसी स्वारघाट व वन विभाग के विश्राम गृह ओऱ धार भरथा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर जा रही थी तो टीम ने एक युवक को पैदल जाते हुए देखा जो टीम को देखकर घबरा गया और उसने कुछ चीज अपनी जेब से फेंकी और जंगल की तरफ भागने लगा जिसे टीम ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया और फेंकी हुई वस्तु को जब चेक किया गया तो यह चिट्टा पाया गया जोकि वजन करने पर 21.83 ग्राम पाया गया । टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस थाना स्वारघाट को सौंप दिया है ।
बता दें कि बिलासपुर पुलिस की इस विशेष टीम ने इस महीने करीब 5 केसों में 100 ग्राम से अधिक चिट्टा रिकवर किया है और करीब 10 लोगो को सलाखों के पीछे भेजा है । इस टीम में मुख्य आरक्षी अनिल, राकेश,राजेश , बाबूराम व मनीष शामिल हैं ।