लड़को में जयनगर और लड़कियों में स्वारघाट ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
लड़को में जयनगर और लड़कियों में स्वारघाट ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
राजेंद्र ठाकुर : शिवा टेक्निकल इंस्टिट्यूट जयनगर और बाइट इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी स्वारघाट के बीच एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल जयनगर में किया गया , इस आयोजन में अशोक ठाकुर महासचिव जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की , इस कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच दोनों इंस्टिट्यूट के बॉयज़ के बीच खेला गया जिसमे शिवा टेक्निकल इंस्टिट्यूट जयनगर के बॉयज़ ने बाइट इंस्टिट्यूट स्वारघाट के बॉयज़ को 9 अंक से हरा दिए जिसमे जयनगर ने 43 और स्वारघाट ने 34 अंक प्राप्त किये , और दूसरा मुकाबला दोनों इंस्टिट्यूट की गर्ल्स के बीच खेला गया , जिसमे स्वारघाट की गर्ल्स ने जयनगर की गर्ल्स को 7 अंक से हरा दिया , इसमें स्वारघाट की टीम ने 26 और जयनगर ने 19 अंक प्राप्त किये , इसी बीच 1 मुकाबला स्वारघाट ओपन टीम और जयनगर ओपन टीम के बीच भी कराया गया , जिसमे स्वारघाट ओपन टीम ने जयनगर को 6 अंको से पराजित किया इसमें स्वारघाट ने 38 और जयनगर ने 32 अंक हासिल किये , इस अवसर पर पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रिटायर्ड कैप्टन रोशन लाल , ग्राम पंचायत स्वाहन के उप प्रधान जशविंदर सिंह गोलू दोनों इंस्टिट्यूट के प्रबंधक गुरमेल राजपूत और बाइट इंस्टिट्यूट स्वारघाट के प्रिंसिपल निर्मल सिंह उपस्थित रहे , इस अवसर पर अशोक ठाकुर ने कहा कि खेलो से इंसान का सर्वागीण विकास होता है , जहां आजकल बोहोत से युवा नशे की लत में पड़कर डिप्रेशन का शिकार हो रहे है , वही आज भी कुछ युवा ऐसे है जो नशे से दूर रहकर खेलो से जुड़े है , इसलिए सभी युवाओ को खेलो के प्रति रूचि दिखाकर नशे से दूर रहना चाहिए।