स्वच्छता ही सेवा के तहत खंड की विभिन्न पंचायतों और संस्थानों में आयोजित होंगे स्वच्छता कार्यक्रम
स्वच्छता ही सेवा के तहत खंड की विभिन्न पंचायतों और संस्थानों में आयोजित होंगे स्वच्छता कार्यक्रम
विनय गोस्वामी : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आनी खंड की विभिन्न पंचायतों और संस्थानों में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 14 सितंबर से लेकर 1 अक्तूबर तक कार्यक्रम तय किए गए हैं। 28 से 30 सितंबर तक स्वच्छता कार्यक्रमों का निरिक्षण किया जाएगा। ग्राम सभा में लोगों को स्वच्छता और साफ सफाई को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को एसडीएम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम नरेश वर्मा ने की। इस दौरान सहायक आयुक्त (विकास)/ बीडीओ आनी अमनदीप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की।
एसडीएम नरेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि कार्यक्रम के उद्देश्यों सबकी भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता आदि को प्राप्त करने के लिए पूर्ण तत्परता के साथ अभियान को सफल बनाया जाए। बैठक में सुझाव प्रस्तुत किया गया कि दूर-दराज के स्कूलों में स्वच्छता रैलियों का आयोजन हो ताकि स्वच्छता का संदेश सभी क्षेत्रों में दिया जा सके।
सहायक आयुक्त (विकास)/बीडीओ आनी अमदीप सिंह ने जानकारी देते हुए इस दौरान कहा कि सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, विभिन्न संस्थानों के भवनों, सार्वजनिक परिवहन के स्थानों, पर्यटक एवं धार्मिक स्थानों, प्राकृतिक जल स्त्रोंतों आदि में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान को लेकर सोशल मीडिया पर हैशटैग चलाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया और संबंधित स्टेकहोल्डर को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए।
अभियान के तहत 16 से 21 तक जल स्त्रोतों को साफ करने और प्लास्टिक कचरा को एकत्र करने का अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर सहायक आयुक्त (विकास)/बीडीओ आनी अमनदीप सिंह, सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चौहान सहित स्वास्थ्य एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।