हिमाचल

अपंगता पहचान के लिए आनी में 20 सितंबर को आयोजित होगा शिविर

अपंगता पहचान के लिए आनी में 20 सितंबर को आयोजित होगा शिविर

एसडीेएम ने की अपील- शिविर में भाग लेने से पहले लोकमित्र केंद्र में पंजीकरण करें लोग

 

 

विनय गोस्वामी : अपंगता पहचान के लिए 20 सितंबर 2024 को आनी के सिविल अस्पताल में बहु विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम आनी नरेश वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

एसडीएम नरेश वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग शिविर में भाग लेने से पहले लोक मित्र केंद्र में पंजीकरण करें ताकि शिविर के दिन लोगों को विशेषज्ञों की सेवा लेने में आसानी हो सके।

इस दौरान एसडीएम ने जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि शिविर में 5 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम मौजूद रहेगी जो लोगों में विभिन्न प्रकार की अपंगता की पहचान करेंगी। इस दौरान उन्होंने मरीजों के पंजीकरण के लिए भी स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग, कल्याण विभाग को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए। पुलिस विभाग को भी शांति और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को भी बिजली आपूर्त सुचारू करने को कहा गया है।

शिविर को सफल बनाने के लिए रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के ठहरने आदि की सुविधा पर भी विचार विमर्श किया गया। विभिन्न व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। इन सभी कमेटियों को शिविरि को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

बैठक में सहायक आयुक्त (विकास)/बीडीओ आनी अमनदीप सिंह, तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी, बीएमओ डॉ. भागवत मेहता, एसडीओ मनीष कुमार, सीडीपीओ इंद्र सिंह गर्ग, एसएचओ पंछी लाल, तहसील कल्याण अधिाकरी मंजुला शर्मा, फूड इंस्पेक्टर धनवीर राणा, बिजली बोर्ड के एसडीओ एमआर कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!