शिक्षा खण्ड स्वारघाट में आपदाओं के बारे में स्कूल अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समिति को किया जागरूक
शिक्षा खण्ड स्वारघाट में आपदाओं के बारे में स्कूल अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समिति को किया जागरूक
राजेंद्र ठाकुर : आपदाओं के बारे में स्कूलों के अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को जिला भर में जागरूक करने की कड़ी में शिक्षा खंड स्वारघाट में प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड-प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र चौहान जी द्वारा की गई। जिला समन्वयक आपदा प्रबंधन राकेश ठाकुर ने बताया कि इन कार्यक्रमों में जिला भर के लगभग 2350 अध्यापकों और प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
शेष लगभग 200 अध्यापकों व अभिभावकों को अगले कुछ दिनों में प्रशिक्षित किया जाना है। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को आपदाओं के बारे में संवेदनशील होने एवं समाज में जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया है। आपदाओं से पहले उनकी तैयारी, रोकथाम और उनको कम करने के उपायों के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आपदा होने के बाद बचाव कार्य करने के लिए क्षमता का निर्माण ,प्राथमिक उपचार तथा आपदाओं से लड़ने के लिए अपने स्कूलों और समुदाय में प्रबंधन योजना के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई। स्कूल आपदा प्रबंधन योजना को स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड करने के बारे में सभी अध्यापकों को प्रेरित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने आपदाओं से बचने के लिए मॉकड्रिल का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में राकेश ठाकुर और जितेंद्र सहगल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में शिक्षा खंड स्वारघाट के अश्वनी ठाकुर , अमरजीत कौर सहित 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।