राजकीय महाविद्यालय आनी में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का हुआ आयोजन
राजकीय महाविद्यालय आनी में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का हुआ आयोजन
विनय गोस्वामी : राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर की रोवर्स एंड रेंजर्स इकाई द्वारा शनिवार को महाविद्यालय परिसर में साप्ताहिक स्वछता अभियान के तहत “एक दिवसीय स्वच्छता शिविर” का आयोजन किया गया।
इस स्वछता शिविर का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो० नरेंद्र पॉल ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य नरेंद्र पॉल ने संपूर्ण रोवर एंड रेंजर यूनिट के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस अभियान में प्रो० भुवनेश्वर (संस्कृत) तथा प्रो० रोहित कटोच ( अंग्रेजी)भी सम्मिलित हुए। यह शिविर रोवर्स रेंजर्स इकाई के रोवर लीडर प्रो० विनोद कुमार व रेंजर लीडर प्रो० पम्पी घामटा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस शिविर में महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने हेतु विभिन्न स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सभी रोवर एंड रेंजर ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई के साथ आस पास की झाड़ियों को भी साफ किया गया । अवांछित लंबी झाडियाँ व घास की कटाई की एवं सूखे पत्ते व प्लास्टिक सामग्री को हटाया गया तथा इसके अतिरिक्त फूलों व छोटे पौधों की क्यारियों का अनुरक्षण भी किया गया।